Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowकोटद्वार : दुगड्डा-गुमखाल मार्ग पर इनोवा कार खाई में गिरी, एक की...

कोटद्वार : दुगड्डा-गुमखाल मार्ग पर इनोवा कार खाई में गिरी, एक की मौत, छः घायल

कोटद्वार, दीपावली के दिन दुगड्डा ब्लाक के अन्तर्गत एक इनोवा के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है, आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे दुगड्डा-गुमखाल मार्ग पर खनगढ़ बैंड के निकट दिल्ली से पोखड़ा जा रही इनोवा कार नं. DL1CAA7830 अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। जिनमें से अनिल बूड़ाकोटी पुत्र केशवानंद बूड़ाकोटि निवासी ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखडा जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से कोटद्वार रेफर किया गया।

घायलों का विवरण

● अशोक कुमार बूडाकोटी पुत्र केसवानंद बूड़ाकोटी निवासी उपरोक्त उम्र 41 वर्ष
● श्रीमती रजनी देवी पत्नी अनिल बूड़ाकोटी निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष
● रमेश बूड़ाकोटी पुत्र महेश आनंद निवासी उपरोक्त
● नीरज नेगी पुत्र जसपाल नेगी निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
● सूरज बूडा़कोटी पुत्र राधेश्याम बूड़ाकोटी निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष
● प्रशांत बूडाकोटी पुत्र चंद्रप्रकाश बूड़ाकोटी निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष

पुलिस ने तत्काल मदद कर घायलों अस्पताल पहुँचाया, हादसे में रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में लैंसडौन थाने के प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला, एसएसआई रियाज अहमद, अशोक सिरस्वाल, मोहन सिंह, अमित रावत, वेद प्रकाश, अरविंद व ललित कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments