कोटद्वार, संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में गढ़वाली एलबम हे दगड्या का पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी के द्वारा सांई इंटरटेनमेंट यू ट्यूब पर विमोचन किया गया। नगर निगम सभागार में गढ़वाली गीत के एलबम का विमोचन करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के द्वारा विगत कई सालों से लोक संस्कृति को बढावा दिये जाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
संस्था के अध्यक्ष संजय रावत के द्वारा अपनी गायकी एवं गीत संगीत के माध्यम से लोक संस्कृति के संरक्षण एवं सम्बर्द्धन के लिए सराहनीय प्रयाय कर रहे है। कहा कि वर्तमान में लोक कलाकार के अथक प्रयास से गढ़वाली गीत संगीत बॉलीवुड में भी प्रचलित होने लगा है, जो कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। संस्था के अध्यक्ष संजय रावत ने हे दगड्या एलबम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वीडिया एलबम में गायक कलाकार फौजी मनोज भारद्वाज एवं लोक गायिका शकुंतला बुडाकोटी के द्वारा अपने सुरीले अंदाज में गढवाली गीतों को गाया है।
जबकि प्रकाशदीप द्विवेदी एवं अवनिका केष्टवाल ने शानदार अभिनय किया है। इस मौके पर सुनीता बिष्ट, कृष्णा बहुगुणा, मीना बछुवाण, प्रीति देवी, विमला रावत, पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल, पार्षद विपिन डोबरियाल, अमित नेगी, नईम अहमद, विवेक शाह, सूरज प्रसाद कांति, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, आषीष काला, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी सहित एलबम में अभिनय करने वाले समस्त कलाकार मौजूद थे।
Recent Comments