Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesUttarakhandकोटद्वार : फतेहपुर बैंड के पास बस पलटी, टला बड़ा हादसा

कोटद्वार : फतेहपुर बैंड के पास बस पलटी, टला बड़ा हादसा

कोटद्वार, दुगड्डा ब्लाक के फतेहपुर बैंड के ऊपर एक बस अनियंत्रित होकर रोड़ पर ही पलट गई, सैधार से कोटद्वार आ रही इस बस में जिसमें 25 लोग सवार थे, बस के पलटने से एक महिला समेत तीन लोगों को चोटे आई है बाकि सभी सवार स्वस्थ बताये जा रहे है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नंबर यूके 13 यू.के. 00406 जोकि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए

गाड़ी को पहाड़ की तरफ चढ़ाकर रोड पर ही पलटा दी जिसमें 25 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई जिनको तुरंत बस से निकालकर सरकारी अस्पताल दुगड्डा भेजा गया वह अन्य सवारियों को अन्य गाड़ियों में बिठा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया, चालक मनमोहन सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी जुवा दुगड्डा ने बताया कि कि हम लोगों को सैधार गुमखाल की तरफ से कोटद्वार जा रहे थे

अचानक फतेहपुर बैंक से ऊपर थाना लैंसडाउन क्षेत्र पर ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से बस को पहाड़ पर चढ़ा कर सड़क पर पलटा दिया अन्य सभी सवारिया सकुशल हैं तथा वाहन स्वामी को सूचित कर दिया गया है वाहन को द्वारा क्रेन सड़क से हटाया जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments