Wednesday, November 13, 2024
HomeNationalजानिये कार में आग लगने के कारण और बचाव के तरीके, सफर...

जानिये कार में आग लगने के कारण और बचाव के तरीके, सफर रहेगा सुरक्षित

नई दिल्ली: कार में घूमना-फिरना सभी को पसंद है. लेकीन कई बार आपकी एक गलती से सफ़र खतरनाक भी साबित हो सकता है. अगर आपके पास कार है तो आपको उसकी रेगुलर सर्विस पर ध्यान देना होगा. अक्सर देखने में आता है कि कार में आग लग जाने से लोग अपनी जान गंवा देते हैं. कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं यदि कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए तो कार में आग लगने जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

 

कार में आग लगने के ये हैं कारण

 

आजकल कार बाजार में नई-नई कार एक्सेसरीज़ आ रही हैं. ओरिजिनल के साथ सस्ती और नकली कार एक्सेसरीज़ खूब बिक रही हैं, लोग पैसा बचाने चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज़ को अपनी कार में अप्रशिक्षित मेकैनिक से फिट करवा लेते हैं. कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है.

 

नकली CNG किट है जानलेवा

 

पैसा बचाने के चक्कर में आज भी लोग नकली और सस्ती CNG किट अपनी कारों में खूब लगवा रहे हैं, यह बेहद खतरनाक साबित होता है. जोकि कार में आग लगने का बड़ा कारण बनती है.जब कार में लग जाती है आग तब क्या होता है ? यदि किसी कार में आग लग जाती है तब कार में लगे इलेक्ट्रिकल यूनिट जाम हो जाते हैं. पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी फेल हो जाते हैं, जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है.

 

क्या नहीं करना चाहिए ?

 

यदि आपको इस बात का अंदाजा लग रहा हों कि आपकी कार आग की चपेट में आ रही है तो तुरंत कार को साइड में लगा कर बाहर निकल जायें, क्योंकि जैसे-जैसे कार आग की चपेट में आती जाएगी उसके भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने लग जायेगी जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. कार के बोनट को बिलकुल न खोलें यदि आपने ऐसा किया तो आग को ऑक्सिजन मिल जाएगी और आग ज्यादा फ़ैल जायेगी. यदि आपकी कार में अग्निशमन यंत्र है तो उससे आप कार की आग पर कण्ट्रोल कर सकते हैं.

 

क्या करना चाहिए ?

 

हमेशा कार की सर्विस ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाइये, अक्सर देखने में आता है की लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस कराते हैं ऐसे में कई बार अप्रशिक्षित मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जोकि खतरनाक साबित होती है. अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सकें.

 

इसके अलावा अपनी कार में एक सीट बेल्ट क़टर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सीडेंट के दौरान फंसी हुई सीट बेल्ट को काटा जा सके. इतना ही नहीं कार में एक छोटा हथौड़ा भी रहें जि‍ससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिले. कार में कभी भी फालतू एक्सेसरीज़ न लगवाएं। ये आपकी कार की बैटरी पर ज्यादा लोड डालते हैं. जिसकी वजह से शार्ट-सर्किट के चांस ज्यादा रहते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments