Tuesday, November 19, 2024
HomeTrending Nowकिया मोटर्स ने पेश की बिल्कुल नई स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी

किया मोटर्स ने पेश की बिल्कुल नई स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी

भारत में तैयार वाहन ने बनाया दुनिया जीतने का मंसूबा

. सोनेट पेश करता है अपने वर्ग में प्रथम डीजल सिक्स-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ पावरट्रेंस का व्यापक विकल्प

. बगैर परेशानी ड्राइविंग के लिए बेजोड़ इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन

. डिजायन, टेक्नोलॉजी, डायनामिक्स और सेफ्टी में नए मानदंड स्थापित करने के लिए ग्राउंड-अप का विकास

. सेगमेंट में पहली बार यह स्पोर्टी जीटी-लाइन के साथ पेश किया गया है।

देहरादून ,  विश्व के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में शामिल किया मोटर्स कार्पोरेशन ने आज पूरी दुनिया के सामने ‘किया सोनेट‘ की डिजिटल प्रस्तुति की। सोनेट किया की बिल्कुल नई स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह सेल्टॉस के बाद ब्राण्ड का आधुनिकतम मेड इन इंडिया वैश्विक प्रोडक्ट है। नई सोनेट के साथ ही, किया मोटर्स ने उभरते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया है और अपने सेगमेंट के पहले फीचर्स के साथ नए मानदंड भी स्थापित किए हैं।

किया मोटर्स कार्पोरेशन के प्रेसीडेंट और सीईओ हो संग सोंग ने कहा, ‘किया मोटर्स को वैश्विक तौर पर ऐसे उत्पादों के लिए चिन्हित किया जा रहा है, जो उत्कृष्ट डिजायन, विश्वस्तरीय गुणवत्ता और चकित करने की क्षमता रखते हैं। बिल्कुल नई सोनेट को जो चीज खास बनाती है, वह है किया और इसके चालकों और यात्रियों दोनों दोनों को खुश कर देने कीउम्मीद। भारत एवं अन्य जगहों पर बाजारों में एसयवूी की बढ़ती मांगों को सोनेट पूरा करती है और यह बड़ी तादाद में लोगों को किया के ब्राण्ड की ओर आकर्षित करेगी। ’

किया मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ कुकह्युन शिम ने कहा, ‘हमें सोनेट को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो कि मेड इन इंडिया जरूर है, लेकिन है यह पूरी दुनिया के लिए। सोनेट का निर्माण हमारे अनंतपुर प्लांट में किया के वैश्विक मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि नए ग्राहकों और ब्राण्ड के वर्तमान प्रशंसकों दवारा इसे हाथों-हाथ लिया जाएगा। ’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments