Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesDelhiउत्तराखंड के प्रत्येक विकास खंड में खुलेंगे केन्द्रीय विद्यालय

उत्तराखंड के प्रत्येक विकास खंड में खुलेंगे केन्द्रीय विद्यालय

नई दिल्ली, भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड के हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय की शुरूआत उत्तराखंड से ही होगी और खुुद पीएम इसके प्रोत्साहित कर रहे हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा से जुड़े 117 और स्कूली शिक्षा से जुड़े 150 मामलों में सिफारिशें की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि कौन सी सिफारिशें कब लागू होगी। कई मामलों में हम राष्ट्रीय स्तर पर पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगे। कुछ आआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के माध्यम से शत प्रतिशत सुरक्षित रखने की योजना है।

उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में उन्होंने बात रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में सभी 95 ब्लॉकों में केंद्रीय विद्यालय खोलने पर सहमत है। हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खुलने की स्थिति में यह ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के बाद उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार की दूसरी सबसे बड़ी सौगात है। हमारी मुख्यमंत्री से लगातार इस पर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री ने हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन और जरूरी छात्र संख्या मुहैया कराने की बात कही है। केंद्र सरकार भी केंद्रीय विद्यालय खोलने की अपनी योजना की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से करेगी। स्वयं प्रधानमंत्री इसे प्रोत्साहित कर रहे हैं |

डॉ. निशंक ने एनआईटी श्रीनगर (सुमाड़ी) को लेकर भी तस्वीर साफ करते हुए कहा कि लगभग दस साल की मेहनत के बाद एक राष्ट्रीय संस्थान अब उत्तराखंड में स्थापित हो रहा है। एनआईटी श्रीनगर (सुमाड़ी) के निर्माण में लगभग एक हजार करोड़ की लागत आएगी और करीब 310 एकड़ जमीन पर कैंपस का निर्माण किया जाएगा। करीब 203 एकड़ जमीन की पहचान कर ली गई है।(साभार अमर उजाला)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments