Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowमर्यादा और स्नेह का पर्व है करवा चौथ पर्व: नरेश रानी

मर्यादा और स्नेह का पर्व है करवा चौथ पर्व: नरेश रानी

हरिद्वार 02 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला वाहिनी की ओर से करवा चैथ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को करवा चैथ व्रत के महत्व से अवगत कराते हुए वाहिनी की संरक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि करवा चैथ महज एक व्रत नहीं है। यह पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ा मर्यादा और स्नेह के अनोखे संतुलन का त्यौहार है।

उन्होंने कहा कि दांपत्य जीवन समाज का आधार है। दांपत्य जीवन की खुशहाली व पति की दीर्घायू की कामना को लेकर किया जाना वाला करवा चैथ व्रत पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। अध्यक्ष इंदु गुप्ता व सचिव निधि बंसल ने कहा कि कोरोना काल के चलते पर्वो व त्यौहारों को मनाते समय विशेष सावधनी रखें। पति की लंबी आयु के साथ देश दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रार्थना अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में भी कदम बढ़ायें। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार मजबूत होगा। इस दौरान मेहंदी, फैंसी ड्रेस, गीत संगीत आदि को आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अरूण बंसल, अंजलि गोयल, पूर्व पार्षद वन्दना गुप्ता, गरिमा अग्रवाल, शैली अग्रवाल, गौरी गर्ग, विनीषा गर्ग, मीरा जैन, नेहा, श्रेया, सुधा, रेनु गुप्ता, काव्या, नीलू, वर्षा गुप्ता, रूचि गुप्ता, हिमी गुप्ता आदि ने भी करवा चैथ पर्व की महत्ता पर विचार रखते हुए महिलाओं को करवा चैथ की बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments