चमोली, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण कर्णप्रयाग के देवलीबगड़ के पास शुक्रवार को मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे दो घंटे बंद रहा। इस दौरान सड़क पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच देवलीबगड़ में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे करीब हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसके चलते यहां हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया। इस दौरान गोपेश्वर, जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य स्थानों को आने जाने वाले लोग और वाहन यहां फंसे रहे। हाईवे बंद होने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। एनएच चौड़ीकरण के काम में लगी मशीनों ने दोपहर ढाई बजे मलबा हटाकर आवागमन सुचारू किया। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि हाईवे पर आए मलबे को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है।
बारिश व भूस्खलन से भुक्की-कुंजन-तिहार मोटर मार्ग बंद
उत्तरकाशी, जिले में बारिश व भूस्खलन के कारण बंद हुआ भुक्की-कुंजन-तिहार मोटर मार्ग पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिससे मार्ग से जुड़े विभिनन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग कई स्थानों पर पुश्ता टूटने तथा भू-कटाव के कारण बंद है। बारिश व भूस्खलन के कारण गगोत्री,यमुनोत्री हाईवे के साथ ही कई लिंक मोटर मार्ग हर रोज भूस्खलन के कारण बंद हो रहे है। जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भुक्की-कुंजन-तिहार मोटर मार्ग बंद पड़ा है। लोनिवि की ओर से मार्ग को खोलने के लिये हालांकि मजूदर और जेसीबी लगाई गई है, लेकिन बारिश के जारी रहने से तथा गाड गदेरों के उफान पर होने से भारी मात्रा में भू-कटाव होने से मार्ग को यातायात के लिये चालू नहीं किया जा सका है। हालांकि विभाग की ओर शुक्रवार देर सांय तक मार्ग को खोलने का दावा किया जा रहा है।
Recent Comments