Wednesday, December 4, 2024
HomeNationalकानपुर: महिला ने पड़ोसी के 3 साल के बच्चे का किया अपहरण,...

कानपुर: महिला ने पड़ोसी के 3 साल के बच्चे का किया अपहरण, चौंकाने वाली है वजह

कानपुर। संजीत यादव अपहरण-हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहरण का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने तीन साल के मासूम बच्चे का महज इसलिए अगवा कर लिया, क्योंकि उसे शक था कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला का अफेयर उसके पति के साथ है। महिला ने मौका पाते ही पड़ोसी महिला के तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया। यही नहीं फोन पर धमकी देते हुए कटा हुआ सिर घर भेजने की बात कह डाली।

पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महिला को किया गिरफ्तार

मामला कानपुर के उसी बर्रा थाने क्षेत्र का है, जहां संजीत यादव अपहरण हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। ठीक वैसे ही अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में सर्विलांस की मदद लेते हुए धमकी देने वाले फोन को ट्रेस किया गया। लोकेशन पीड़ित महिला के पड़ोस से ही आई, जिसमें पुलिस ने मंशा गुप्ता नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया।

महिला ने बताया क्यों किया था बच्चे का अपहरण

महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया। मंशा के मुताबिक, उसी ने तीन साल के बच्चे का अपहरण किया था, क्योंकि उसे शक था कि उसके पति का पड़ोसी महिला से अवैध संबंध है। सबक सिखाने के लिए उसने अपहरण की वारदात को रचा हुआ था। एसपी साउथ बी मैथ्यू ने बताया कि पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लाया है।source: oneindia.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments