देहरादून, जनपद देहरादून में उपाध्यक्ष ज्योति (शाह) मिश्रा ने अध्यक्षा विजय बड़थ्वाल की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग में अध्यक्षा विजय बड़थ्वाल द्वारा उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति(शाह) मिश्रा को पद की शपथ ग्रहण करवाते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी, उपाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति शाह द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करना मेरा प्रथम दायित्व रहेगा।
आज महिला हिंसा/उत्पीड़न की घटना आम हो गयी है और महिलाओं में जागरूकता व शिक्षा का अभाव होने के कारण वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं। सबसे पहले इसी विषय पर कार्य करने की जरूरत है। ग्रामीण/पिछडे क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
वहीं महिला साक्षरता दर भी बढाये जाने के प्रयास मेरे द्वारा किये जायेंगे। मेरे संज्ञान में यह भी आया है कि महिलायें गरीबी, पिछडापन व अशिक्षा के कारण अपनी उम्र से अधिक की दिखाई देने लगती हैं। यह एक तरह का कुपोषण है, जिस कारण महिलायें असमय काल की ग्रास बनती जा रही हैं। सरकार ने कुपोषण को दूर करने के लिए कई योजनायें बनाई हैं किन्तु अभी तक यह योजनायें जरूरतमंद महिलाओं तक नहीं पहुँच सकी हैं। जब महिलाओं का मानसिक व शारीरिक अपनी बातों को प्रखरता के साथ रख।
पायेंगी। मेरे द्वारा महिला अपराधों को कम करने के लिए विशेष कार्य योजनायें बनाई जायेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कार्यरत सरकारी/गैर-सरकारी संस्थाओं को मिलाकर एक मंच पर लाया जायेगा. ताकि जो भी पहल हो वह मजबूती से आगे बढ पाये। शपथ ग्रहण के अवसर पर उपाध्यक्ष को बधाई देने के लिए उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजय बड़थ्वाल, सदस्य–सचिव कामिनी गुप्ता, डी०आर०सिंह, विधि-अधिकारी, दीपक प्रभाकर लाल शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वाराहाट भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, द्वाराहाट अत्रि मिश्रा, दीपक परिमार, ज्योर्तिमय चौधरी, शुभम शाह, मोहन कुमार, मोहन परिहार एवं रोहित अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments