Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowसीमाद्वार क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्रवासी परेशान, विधायक कपूर ने...

सीमाद्वार क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्रवासी परेशान, विधायक कपूर ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, दिये समाधान के निर्देश

( सुनील घिल्ड़ियाल )

देहरादून, जनपद के इंद्रानगर के सीमाद्वार क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओ से निजात के लिये क्षेत्रीय विधायक श्री हरवंश कपूर द्वारा जल निगम एवम् जल संस्थान के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई ।
जिसमें ट्रीटमेंट प्लांट के ओवरफ्लो एवम् सीवर लाइन से सम्बंधित समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए । बैठक में शास्त्रीनगर में रहने वाले अनिल डंगवाल जी का यह कहना था कि पहले भी 2018 में भी भयंकर जलभराव इस क्षेत्र में हुआ था जिसमें एक घर ढहने से चार लोगों की मौत हो गई थी अगर क्षेत्र के लोग केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी की बाउंड्रीवाल नहीं तोडते तो ना जाने कितने ही घरों के चिराग बुझ गए होते, इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई और इसी तरह पुनः एक दो दिन पूर्व भी इसी तरह सीवर व बारीश का पानी घरों में घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा | क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर सीवर लाइन का समाधान नहीं किया गया तो समस्त इन्दिरा नगर कालोनी के निवॎसी इस प्लांट को बंद करने के लिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेंगे | बैठक के दौरान वार्ड की पार्षद श्रीमती मीरा कठैत, अधीक्षणं अभियंता एस.सी. पंत, जल संस्थान अधिशासी अभियंता राजेन्द्र पाल, जल निगम से सुमित आनंद, जी पी सिंह, मीनाक्षी मित्तल, प्रमोद नौटियाल, जल संस्थान से राजेन्द्र पाल सहायक अभियंता रमेश गबर्याल एवम् क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments