Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandजनपद में अधिकारियों की तैनाती को लेकर जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के...

जनपद में अधिकारियों की तैनाती को लेकर जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों ने खोला मोर्चा

“जिलाधिकारी सहित तहसील ऊखीमठ व बसुकेदार में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की शीघ्र तैनाती की मांग”

 

(देवेन्द्र चमोली)

रुद्रप्रयाग- जनपद में विगत छः दिनों से जिलाधिकारी की तैनाती न होने से छुब्ध जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, भीरी वार्ड से गणेश तिवारी, कंडारा वार्ड के जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने आज कलैक्ट्रेट पर समर्थको सहित धरना दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी का कहना है कि एक ओर जनपद की ऊखीमठ, बसुकेदार तहसीलों में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार की लम्बे समय से तैनाती नहीं की गई वहीँ दूसरी ओर एक हफ्ता होने को है जिला विना जिलाधिकारी के चल रहा है ऐसे में जनता के कई महत्वपूर्ण कार्य अटके पड़े है।

बतादें कि कुछ दिन पूर्व रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी बंदना सिंह को रुद्रप्रयाग से हटाकर शासन में संवध किया गया अचानक लिया गया यह निर्णय किसी के गले नहीँ उतर पा रहा है जिसको लेकर राजनीतिक हलकों सहित आम जनता के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। शासन द्वारा अभी तक जनपद में नये जिलाधिकारी की नियुक्ति नहीँ की गई।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी व धरना स्थल पर मौजूद जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि वर्तमान में केदारनाथ यात्रा चरम पर है त्यौहारी सीजन शुरु हो चुका है वहीँ कोरोना का संकट बना हुआ है व जनपद छः दिन से बिना जिलाधिकारी के चल रहा है उन्होंने कहा कि जनपद की ऊखीमठ व बसुकेदार तहसील लम्बे समय से उपजिलाधिकारी व तहसीलदार विहीन चल रही है जनता को प्रमाण पत्र बनाने के लिये कई बार तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे है जो कि जनता के साथ अन्याय है उन्होंने सरकार से यथाशीघ्र जनपद में जिलाधिकारी सहित तहसीलों में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की है। आज धरना देने वालों में जिलापंचायत सदस्य विनोद राणा, सुमान नेगी, गणेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगम्बर नेगी, चैन सिहं पंवार, छात्र नेता लबकुस भट् आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments