Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowसाप्ताहिक बंदी के आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

साप्ताहिक बंदी के आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए प्रभावी सर्विलांस एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी एस.ओ.पी में वर्णित प्राविधानों का अनिवार्यतः पालन करवाया जाए तथा मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही भी की जाए। जिलाधिकारी ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, सब्जी विके्रताओं को स्वयं एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों व कार्मिकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रतिष्ठानों में आने वाले व्यक्तियों को भी मास्क का उपयोग करने हेतु जागरूक करने की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेऊट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने तथा आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों को साप्ताहिक बन्दी के दिन व्यापक सफाई अभियान के साथ ही वृहद्ध स्तर पर सेनिटाईजेशन कराने के निर्देश दिए।

आज जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 542 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 45 आरटीपीसीआर तथा 45 एन्टीजन टैस्ट किए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 22 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव प्राप्त हुई। जिलाधिकारी डॉं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 168 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20879 हो गयी है, जिनमें कुल 18494 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1498 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3287 सैम्पल भेजे गये। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 79 व्यक्तियों के चालान किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments