Saturday, September 21, 2024
HomeStatesUttarakhandजनपद के नये घोड़े में सवार होकर निकले निरीक्षण पर, बिना मास्क...

जनपद के नये घोड़े में सवार होकर निकले निरीक्षण पर, बिना मास्क के मिले लोगों को दी हिदायत, पकड़वाये कान

देहरादून, जिले के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी रात घोड़े पर सवार होकर शहर का निरीक्षण करने निकले। शुक्रवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी देर रात शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखने के लिए घोड़े पर निकले। इस दौरान घंटाघर के पास उन्हें कुछ लोग बिना मास्क के घूमते मिले। इस दौरान एसएसपी ने उन्हें कान पकड़ने के लिए कहा और मास्क पहनने व बेवजह सड़क पर न घूमने की सख्त हिदायत दी। वह गश्त करते हुए मसूरी डायवर्जन तक गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआई आरती कलूड़ा गाड़ियों को रोककर जांच कर रहीं थीं। कप्तान ने उन्हें शाबासी देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

पदभार ग्रहण करने के बाद देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं थीं। उन्होंने कहा था कि देहरादून भले ही राजधानी है, लेकिन यहां पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करेगी। पीड़ितों की हर वक्त सुनी जाएगी। रात के लिए भी एक अलग से अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

एसएसपी खंडूरी ने कहा था कि उनका ध्यान केवल जनता के साथ प्रेम और असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करने पर रहता है। इसी को ध्यान में रखकर देहरादून की पुलिसिंग का भी खाका तैयार किया जाएगा।

पुलिस जनता के लिए हर समय उपलब्ध हो इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। पुलिस का काम 24 घंटे का है, लेकिन अधिकारी अधिकतर दिन में ही सुलभ होते हैं। ड्यूटी रात की भी होती है। ऐसे में उनके आवास के दरवाजे तो हर वक्त खुले ही हैं। साथ ही साथ एक रात्रि ड्यूटी के लिए अफसर भी अलग से तैनात कर दिया जाएगा।

उन्होंने पुलिस के दबाव वाली बात पर कहा था कि मुझे ध्यान नहीं कि किसी ने उन पर गलत काम के लिए कभी दबाव डाला हो। कई बार ऐसी कोई कोशिश भी करता है तो इसके लिए सभी अधिकारियों को पहले ही बता दिया गया है कि किसी के दबाव में काम नहीं करना है। जनता के हम हैं और जनता हमारी है। इसी सिद्धांत पर जिले की पुलिसिंग रहने वाली है। पुलिस सत्य के साथ ही चलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments