Saturday, November 16, 2024
HomeNationalICICI बैंक ने रक्षाबंधन पर दिया ग्राहकों को तोहफा, होम लोन किया...

ICICI बैंक ने रक्षाबंधन पर दिया ग्राहकों को तोहफा, होम लोन किया सस्ता- घट जाएगी EMI

नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से होम लोन (home loan) सहित अन्य लोन लेने वाले ग्केराहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने अपने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है. इसके तह बैंक ने अपनी ऋण दरों में 10 आधार अंकों (basis points) की कटौती की है. बैंक के इस फैसले से होम लोन लेने वाले लोगों के ईएमआई (EMI) के तौर पर अब कम राशि का भुगतान करना होगा.

बैंक ने इतने फीसदी घटाई MCLR 
एक अगस्त से प्रभावी संशोधित दरों के तहत ICICI बैंक का एक साल का MCLR घटकर 7.45% रह जाएगा. इससे पहले यह 7.55% था. वहीं, ओवरनाइट MCLR 7.25% होगा. एक साल के MCLR दर से ही होम लोन जैसे लंबी अवधि के लोन लिंक्ड होते हैं. इससे पहले 14 जुलाई को ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed deposit- FD) पर ब्याज दरों (interest rates) को संशोधित किया था. इसके तहत सात से 14 दिनों के FD पर 2.75% interest rate तय किया गया था. बता दें कि बैंकों ने इस समय सभी कर्ज को एमसीएलआर से जोड़ दिया है. इसलिए जब भी एमसीएलआर में कमी होती है कर्ज की दरें सस्ती हो जाती हैं.

बदल चुकी हैं FD की ब्याज दरें भी  
वहीं बैंक एक साल के FD पर 5.15% ब्याज दे रही है. वहीं, 18 महीने और दो साल के FD पर 5.35% ब्याज (interest) दे रही है. तीन साल से अधिक के FD पर ग्राहकों को 5.50% ब्याज मिलेगा. साथ ही तीन साल से 10 साल तक के टर्म डिपोजिट (Term deposit) पर भी 5.50% ब्याज मिलेगा. सभी योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को 50 बेसिस प्वाइंट आधिक ब्याज मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments