Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowभैया दूज के पावन पर्व में पति पत्नी की दर्दनाक मौत

भैया दूज के पावन पर्व में पति पत्नी की दर्दनाक मौत

हरीश पाण्डे, दन्या (अल्मोडा) प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड धौलादेवी के ग्राम भैसाडी निवासी जीवन सिंह उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नि गीता देवी उम्र 31वर्ष के साथ अपने दोस्त की मारूति कार संख्या 02-5015 लेकर अपने ससुराल सिमलखेत गए,तथा 8 माह के दुधमुंहे बच्चे को शाम को वापसी के चलते घर पर ही छोड़ गए।

शाम को लौटते समय ध्याडी के निकट मारूति कार अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों द्वारा दन्या थाने को दी गई। खबर सुनते ही थानाध्यक्ष दन्या संतोष कुमार देवरानी राहत दल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत टीम बमुश्किल 150 फिट निचे दुर्घटना स्थल खाई में पहुंचे। राहत कार्य से पहले ही जीवन सिंह दम तोड़ चुके थे

तथा लहुलुहान पत्नी गीता देवी को किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंचाया गया जहां डाकटर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अल्मोडा को रिफर कर दिया। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान गीता देवी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों पति-पत्नी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments