हरिद्वार 25 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) मानवाधिकार संरक्षण समिति ने वानप्रस्थ आश्रम की नवनियुक्त टीम प्रधान दिनेश कुमार पांडे, उप प्रधान मधुसूदन आर्य, मंत्री सविता शर्मा व पृथ्वीराज गुप्ता, उपमंत्री जितेंद्र आर्य, पुस्तकालय अध्यक्ष शोभारानी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । वानप्रस्थ आश्रम में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वानप्रस्थ आश्रम धर्मनगरी हरिद्वार की एक ऐसी संस्था है।
जिसमें बुजुर्ग रहते हैं। लेकिन ये वृद्धाश्रम नहीं है। यहां रहकर लोग साधना भी करते हैं और समाजसेवा भी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। वृद्धजन समाज का विशेष हिस्सा होते हैं। उनके साथ आज के युवाओं को अपना समय अवश्य बिताना चाहिए। प्रधान दिनेश पाण्डे ने कहा कि वानप्रस्थ आश्रम मे रहने वाले साधक साधिकाएं हमेशा ही समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री कमला जोशी ने कहा कि समाज के युवाओं को वृद्धजनों से वार्तालाप कर ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उनके बताए हुए विचारों से उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्रीराम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, महिला जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, डा.अतर सिंह, विक्रम सिंह नाचीज, कमला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सत्यवती आदि मौजूद रहे।
Recent Comments