Sunday, January 5, 2025
HomeNationalइस दिवाली 6 आकर्षक ऑफर के साथ घर लाइये होंडा एक्टिवा जानिए...

इस दिवाली 6 आकर्षक ऑफर के साथ घर लाइये होंडा एक्टिवा जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. बजाज के बाद स्कूटर सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली होंडा एक्टिवा को आप इस दिवाली आकर्षक ऑफर पर खरीद सकते हैं. होंडा ने कस्टमर के लिए दिवाली को खास बनाने के लिए अपने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर पर 6 आकर्षक ऑफर की घोषणा की हैं. आपको बता दें होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर वाहन है. एक्टिवा ने यह कीर्तिमान 2018 में 2 करोड़ यूनिट सेल होने के साथ छू लिया था. आइए अब जानें होंडा के वो आकर्षक 6 ऑफर जो इस दिवाली आपको मिलने वाले हैं….

11 हजार रुपये की बजत – होंडा एक्टिवा खरीदने पर आप 11 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये बचत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और अन्य ऑफर को मिलाकर मिलेगी.

100 प्रतिशत तक फाइनेंस – इस दिवाली आप होंडा एक्टिवा को 100 प्रतिशत फाइनेंस करा कर घर ला सकते है. इसके लिए आपको केवल आरटीओ, इंश्योरेंस और प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

शुरुआती ब्याज पर फाइनेंस- होंडा एक्टिवा को आप 7.99 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर खरीद सकते हैं

50 प्रतिशत EMI ऑफर- इस ऑफर में कंपनी की ओर से शुरुआती तीन महीनों के लिए 50 प्रतिशत EMI का ऑफर दिया जा रहा है.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर- यदि आप होंडा एक्टिवा का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते है. तो आपको 5 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

Paytm ऑफर- इस ऑफर में यदि आप होंडा एक्टिवा का भुगतान पेटीएम के माध्यम से करते है तो आपके 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments