Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowहिंदी वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न लोकेशनों पर हो...

हिंदी वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न लोकेशनों पर हो रही

मसूरी। हिन्दी वेब सीरीज ‘’कोल्ड ब्लड’’ की शूटिंग इन दिनों मसूरी की हसाीन वादियों मे चल रही है। जिसमें मसूरी के कलाकारों को भी अभिनय करने का अवसर मिला है।
मसूरी के विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही हिंदी वेब सीरीज फिल्म के तहत चार दुकान, लंढौर बाजार, घंटाघर, मालरोड, कोतवाली सहित विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की गई। इस वेब सीरीज फिल्म कोल्ड ब्लड में मसूरी के कलाकारों को भी मौका दिया गया है।

उत्तराखंडी फिल्मों के अभिनेता संदीप राणा ने इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का महत्वपूर्ण अभिनय किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता इकबाल खान व अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने निभाई है वहीं मसूरी से कई हिन्दी व गढ़वाली फिल्मो मे काम कर चुके संदीप राणा व अन्य कलाकरो मे सुमन डबराल , मुकेश आदि ने भी अभिनय किया है। वेब सीरीज फिल्म के डायरेक्टर मनोज खड़े हैं व मसूरी के कोऑर्डिनेटर मनोज टम्टा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments