Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandहर्रावाला देहरादून में बनेगा 300 शैय्यायुक्त चिकित्सालय

हर्रावाला देहरादून में बनेगा 300 शैय्यायुक्त चिकित्सालय

चिकित्सालय निर्माण हेतु राज्य सरकार ने10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी।

कुल अनुमोदित लागत 106 करोङ 84 लाख 70 हजार रूपये में से भारत सरकार द्वारा 97.60 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की गई है।

देहरादून,  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर शासन द्वारा हर्रावाला, देहरादून में 300 शैय्या युक्त शकुन्तला रानी सरदारी मैटर्निटी व कैंसर चिकित्सालय के निर्माण के लिये 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह धनराशि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को उपलब्ध करायी गई है। मुख्यमंत्री ने इस अस्पताल के निर्माण को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि हर्रावाला क्षेत्र में सुविधायुक्त अस्पताल की जरूरत भी थी। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
सचिव श्री अमित सिंह नेगी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जनपद देहरादून के हर्रावाला में जीवन ज्योति कैंसर हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा उपहार स्वरूप स्वास्थ्य विभाग को प्रदत्त भूमि पर 300 शैय्या युक्त चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा। चिकित्सालय निर्माण की अनुमोदित लागत रू. 106 करोड़ 84 लाख 70 हजार है। इसमें से भारत सरकार द्वारा 97-60 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments