Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowगोपेश्वर : हिमालयन कृषक उत्पादन संगठनों का 'विपणन केन्द्र' खुला

गोपेश्वर : हिमालयन कृषक उत्पादन संगठनों का ‘विपणन केन्द्र’ खुला

चमोली, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था श्री नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति के सौजन्य से गोपेश्वर पोस्ट आफिस के पास हिमालयन कृषक उत्पादक संगठनों का विपणन केंद्र का उद्धघाटन किया गया,
जिसमें DDM NAWARD अभिनव कापरी, DHO तेजपाल सिंह, कॉपरेटिव सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, डॉ. किरण पुरोहित जयदीप, नीति औली ग्रोवर के CEO कुन्दन, अंजू राणा, निजमुला ग्रोवर स्वायत के अध्यक्ष वीरेन्द्र फर्स्वाण सचिव मंजू देवी व CEO जितेन्द्र सिंह कठैत, नन्दा देवी स्वायत CEO दीपा देवी, सोहनी खाती, कुसुमलता ,अनिता देवी राज राजेसवारी स्वायत Ceo जितेंद्र पासवान, हरेन्द्र प्रसाद ममगाईं जी व मदन सिंह कठैत आदि सभी पत्रकार बंधू मौजूद रहे ।
सकारात्मक कार्य के सार्थक प्रयास के अन्तर्गत सं संस्था केन्द्र व राज्य सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं |
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments