Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowइस फेस्टिव सीजन में द बॉडी शॉप के साथ अपनों को दें...

इस फेस्टिव सीजन में द बॉडी शॉप के साथ अपनों को दें खुशियों और देखभाल भरी सौगात

देहरादून,   त्योहारों की शुरुआत होने वाली है और यह समय अपने साथ खुशियां, रोशनी अपनों का साथ और निश्चित रूप से बहुत सारे तोहफे लेकर आता है। निस्संदेह इस समय का सभी को तह-ए- दिल से इंतज़ार होता है।

द बॉडी शॉप में दुनिया भर के बेहतरीन इंग्रेडिएंट के जरिए ऐसे उत्पाद तैयार करते हैं, जो आपको एक खास अनुभव देते हैं। आप चाहे तो पहले से तैयार किए गए गिफ्ट हैंपर्स में से किसी तोहफे को चुन सकते हैं या फिर अपनी पसंद से अलग-अलग प्रोडक्ट्स को चुनकर एक पर्सनलाइज़ गिफ्ट हैंपर तैयार कर सकते हैं, जो आपके परिवार और दोस्तों तक आपका प्यार भरा व्यक्तिगत स्पर्श पहुचाएंगे। महामारी के समय में जब हमें सामाजिक समारोह से बचना है, तब आप एक अच्छे सोच-समझ कर चुने गए तोहफे के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को अपनी उपस्थिति का एहसास करा कर खुशियां दे सकते हैं।इस फेस्टिव सीजन में द बॉडी शॉप के साथ अपनों को दें खुशियों और... - Sangri  Times

इस फेस्टिव सीज़न में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए द बॉडी शॉप इंडिया ने प्लास्टिक्स फॉर चेंज (पीएफसी) इंडिया फाउंडेशन के साथ पार्टर्नशिप की है। अपनी सामुदायिक जड़ों और कार्यकर्ता विरासत से जुड़े रहते हुए द बॉडी शॉप अपने “एन.ए.आर.आई. (न्यूट्रीशन-एबिलिटी- रिट्रेनिंग-इंक्लूजन)” प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण और स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के लिए काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए द बॉडी शॉप भारत के अदृश्य फ्रंटलाइन कोविड-19 योद्धाओं, वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा है। बॉडी शॉप ने प्रोजेक्ट N.A.R.I की स्थापना की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं की मदद के लिए धन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। बॉडी शॉप अपने सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में ग्राहकों से 20 रुपए का स्वैच्छिक उपभोक्ता दान देने की गुजारिश कर रहा है और प्रत्येक ग्राहक के 20  रुपए दान देने पर उतनी ही राशि बॉडी शॉप इस फंड में मिलाएगा। इस प्रयास के जरिए द बॉडी शॉप का उद्देश्य अगले 6 महीनों में वेस्टेज बीनने वाली महिलाओं के पोषण, क्षमता, पुनः प्रशिक्षण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु 5 मिलियन रुपए जुटाना है।इस फेस्टिव सीजन में द बॉडी शॉप के साथ अपनों को दें खुशियों और देखभाल भरी  सौगात - Daily Canon Times

द बॉडी शॉप इंडिया की सीईओ सुश्री श्रुति मल्होत्रा ने प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि “द बॉडी शॉप हमारी संस्थापक अनीता रोडिक के इस विचार के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है कि हम अपने व्यवसाय के जरिए समाज के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। प्रोजेक्ट N.A.R.I के माध्यम से, हम जागरूकता पैदा करने और एक्टिविज्म की भावना के साथ काम करते हुए स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए धन जुटाना चाहते हैं। हमने प्लास्टिक फॉर चेंज के साथ वैश्विक साझेदारी की है, हम भारत में कचरा बीनने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी काम कर रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments