Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandआईएमए के ले. जनरल हरेंद्र सिंह बने के 50वें कमांडेंट

आईएमए के ले. जनरल हरेंद्र सिंह बने के 50वें कमांडेंट

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी के ले. जनरल हरेंद्र सिंह (एवीएसएम, वीएसएम, वाईएसएम, एम) के नए कमांडेंट बने हैं। शुक्रवार को उन्होंने पूर्व कमांडेंट ले. जनरल जयवीर सिंह नेगी के रिटायर्ड होने के बाद मेजर जनरल जेएस मंगत से कमांड बैटन लेकर कमान संभाली।

इससे पहले उन्होंने युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ले. जनरल हरेंद्र सिंह आईएमए के 50वें कमांडेंट बने हैं। एनडीए खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे ले. जनरल हरेंद्र सिंह सिंह 9-मराठा लाइट इन्फ्रेंटी में कमीशंड हुए थे। वह पूर्व हॉकी प्लेयर भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में भारत और विदेशों में भी कई महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण कमान संभाली। कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ चले अभियान के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स की कमान संभाली थी।

इसके साथ ही उन्होंने कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके साथ ही दो महत्वपूर्ण ब्रिगेड यूएन मल्टीनेशनल ब्रिगेड ईस्टर्न कांगो और माउंटरिंग डिवीजन जम्मू एंड कश्मीर में शामिल हैं। वर्तमान में वह मिलिट्री ऑपरेशन एंड ऑपरेशन लॉजिस्टिक डायरेक्ट्रेट में मेजर एवं कर्नल थे। वह आईएमए और इन्फेंट्री स्कूल मऊ में इंस्ट्रक्टर की भूमिका भी निभा चुके हैं। अपने सर्विस कैरियर के दौरान उन्होंने दो फेलोशिप भी प्राप्त की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments