इंदौर। पुलिस थाना किशनगंज को लोगों को पैसा दुगने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। बीते बुधवार को फरियादी अर्जुन पिता सुभाष चन्द्र हनोतिया निवासी बीनजाना देवास के द्वारा रिपोर्ट कि की गई थी, जिसमें मोहम्मद अजीज खान नामक व्यक्ति के द्वारा तंत्र मंत्र जानता हूँ कह कर तंत्र मंत्र के माध्यम से रूपयो को दस गुना करने का कहा तथा 08 लाख रूपये दे दो उसे में 80 लाख रूपये कर देने का कहा परन्तु मैने इतने रूपयो की व्यवस्था नही होने का कहा । कुछ दिन बाद आरोपी का दोबारा फोन आया तुम 1 लाख की व्यवस्था कर लो मै 01 लाख को 08 लाख रूपये कर दुंगा ।
इस तरह विश्वास में लेकर आरोपी 01 लाख रूपये लेने के लिये राजी किया । तब मेरे दोस्त राधेश्याम व मलखान से रूपये उधार लेकर आरोपी मोहम्मद अजीज खान को 01 लाख रूपये दिये आरोपी ने कहा की अभी सही समय नही है ।सही समय आने पर आपके 01 लाख रूपये को 08 लाख रूपये कर दूंगा । जिसके बाद हम लोग कई बार उसके घर गये परन्तु वह हमसे मिलने से बचता रहा । बाद में जानकारी मिली की आरोपी का असली नाम पुट्टन सलगुनन सतीश है । इसके द्वारा अवैध लाभ कमान के लिये अपना नाम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देता है ।
फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना किशनगंज मैं धारा 419 420 467 468 506 का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी मोहम्मद अजीज खान उर्फ कुट्टन सलगुनन सतीष पिता के के सलगुनन निवासी 35 बी रायल रेसीडेन्सी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी ठगी करके रुपए कमाने के लिये मोहम्मद अजीज नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था तंत्र मंत्र की विद्या की बता कर लोगो को रूपये दुगना करने का झांसा देकर लोगो से ठगी करता है । (source: UPUK Live)
Recent Comments