Monday, January 6, 2025
HomeNationalअसम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में...

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये जानकारी दी. 84 साल के गोगोई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि गोगोई की हालत बेहद बेहद नाजुक है.

असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था कि, ‘पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं ​चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.’ सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments