Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : भाजपा ने उत्तराखंड़ में फूंका चुनावी समर का बिगुल...

खास खबर : भाजपा ने उत्तराखंड़ में फूंका चुनावी समर का बिगुल : दस साल में देश में जो घोटाले हुए, उसकी भरपाई के लिए हम दोगुनी रफ्तार से काम कर रहे हैं : पीएम मोदी

देहरादून, देश के प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड पहुँच कर प्रदेश भाजपा को चुनावी समर में जीत का बिगुल फूंक दिया, राज्य में अगले साल 2022 के आरंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले देहरादून पहुँचे पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं उत्साह का संचार कर दिया | प्रदेश भाजपा ने पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए दून के परेड मैंदान में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की है।
खचाखच भरे परेड मैंदान में जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे हमारे विकास के मॉडल का भी प्रमाण होगा। इसमें एशिया का सबसे बड़ा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनेगा। पहले जब भी मैं उत्तराखंड आता था याद रखना आने-जाने वालों से मिलता था वह हमेशा कहते थे मोदी जी दिल्ली से देहरादून की यात्रा गणेशपुर तक तो आसानी से हो जाती है, लेकिन गणेशपुर से देहरादून तक बड़ी मुश्किल होती है आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो दिल्ली से देहरादून आने में जो समय लगता है वह करीब करीब आधा हो जाएगा। इससे न केवल देहरादून के लोगों को फायदा पहुंचेगा बल्कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली बागपत और मेरठ जाने वालों को भी सुविधा होगी। गौरतलब हो कि पिछले पौने दो महीने में प्रधानमंत्री तीसरी बार उत्तराखंड आए है |

पीएम ने कहा कि देवभूमि में श्रद्धालु भी आते हैं। उद्यमी भी आते हैं। प्रकृति प्रेमी सैलानी भी आते हैं। इसलिए यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व काम किया जा रहा । ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत आज चारधाम यात्रा आसान हो रही है। केदारनाथ त्रासदी से पहले 2012 में 570000 लोगों ने दर्शन किया था और यह उस समय का एक रिकॉर्ड था। जबकि कोरोना कॉल शुरू होने से पहले 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दस साल में देश में जो घोटाले हुए, उसकी भरपाई के लिए हम दोगुनी रफ्तार से काम कर रहे हैं। आज भारत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। आज भारत की नीति दोगुनी तेजी से काम करने की है। 21वीं सदी के इस कालखंड में कनेक्टिविटी का एक ऐसा महायज्ञ चल रहा है जो भारत को विकसित देशों की संख्या में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विकास डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

पीएम मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा- उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी छे मेरा प्रणाम। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। यहां की सरकार इन्हें धरातल पर उतार रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया गया है। बीते वर्षों की कड़ी मेहनत व अनेक प्रक्रिया से गुजरने के बाद ये दिन आया है। मैंने केदारपुरी के बाद देहरादून से दोहरा रहा हूं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगी। जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है, वह देख सकते हैं, कैसे ये सरकार विकास की गंगा बहा रही है।

प्रदेश को दी 18 हजार करोड़ की सौगात
विधान सभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून से प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने 15626 की योजनाओं का शिलान्यास और 2573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

– दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे
– ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
– हरिद्वार रिंग रोड
– लक्ष्मण झूला के पास पुल
– देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग

इनका किया लोकार्पण
– व्यासी जल विद्युत परियोजना
– ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट
– ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला
– ऑल वेदर रोड, लामबगड़
– ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर
– हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून
– सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले लोग देश विरोधी : सीएम धामीउत्तराखंड : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हमारे विकास के मॉडल का भी प्रमाण : PM | Khabar Uttarakhand News

जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने का विरोध किया था, आज वह उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले लोग देश विरोधी हैं। हमें 2025 में रजत जयंती तक उत्तराखंड को देश का विश्वस्त राज्य बनाना है। कहा कि चुनाव आने वाले हैं, कुछ स्वार्थी तत्व तरह-तरह की बातें करेंगे। हमारे प्रदेश में भी ऐसे दल व नेता हैं जो साढ़े चार साल बाद सक्रिय होकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम धामी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी का कंधा थपथपाया।
सीएम धामी ने कहा मुझे गर्व है कि मेरे जैसे सैन्य परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस राज्य का मुख्य सेवक बनने का अवसर दिया गया है। आज हमारी सेना दुश्मन को उनके घरों में घुसकर मारती है। कुछ तत्व ऐसे हैं जो राजनीति की आड़ लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे देश में कुछ असामाजिक तत्व दीमक के समान हैं, हमें उनसे सावधान रहना होगा।

पीएम को बताया अपना आदर्श :modi in dehradun: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दी 18000 करोड़ की सौगात:pm modi launches development projects worth 18,000 crore in uttarakhand

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के हकहुकूक धारियों को सर्वोपरि रखते हुए फैसला लिया है। मैं पांच महीने से मुख्य सेवक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करने की कोशिश कर रहा हूं। जब तक मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता के लिए बेहतर काम नहीं करूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। कोई ऐसा वर्ग नहीं जिसके लिए योजना नहीं बनाई हो। उन्होंने पीएम मोदी को अपना आदर्श बताया, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। सिंह अपने गुण और अपने पराक्रम से खुद अपना शासन प्राप्त करता है, यह कहावत पीएम पर फिट बैठती है। आज संपूर्ण विश्व मोदी जी के प्रयासों की सराहना कर रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा केंद्र की योजनाओं से भली भांति परिचित है। कोरोना काल में जहां अन्न योजना से करोड़ों लोगों को भोजन दिया, वहीं आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिला। पीएम के नेतृत्व में वर्षों से लंबित दर्जनों मामलों का हल निकला है। राम मंदिर का वर्षों से लंबित कार्य पीएम के चमत्कारी नेतृत्व में आज अद्भुत आकार ले रहा है। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। कुछ वर्ष पूर्व ऐसा सोचना भी अकल्पनीय सा लगता था। चाहे आज सड़क मार्ग को उत्तराखंड को कोने-कोने से जोड़ना हूं या देव भूमि के शहरों को हेली सेवा से जोड़ना हो प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने कनेक्टिविटी को विकास का मूल मानकर कार्य किया है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने गिनाईं उपलब्धियां :Uttarakhand Assembly Elections 2022 Madan Kaushik said we will give more representation to women than 2017
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास के एतिहासिक काम हुए हैं। धारा 370 हो या कोरोना संक्रमण पीएम के नेतृत्व में सभी काम सही तरीके से हुए हैं। विपक्षी दलों ने वैक्सीन को लेकर भले ही विरोध जताया हो लेकिन आज पीएम के संकल्प ने देश में 120 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का लक्ष्य प्राप्त किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने18,000 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है, पीएम नरेंद्र मोदी ने परेड मैदान में प्रदेश के लिए 18 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं के मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली।
परेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी ने पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद पीएम मोदी प्रदेश में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विमान से करीब 12:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, डीजीपी अशोक कुमार और मुख्य सचिव एस एस संधू ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम परेड मैदान के लिए रवाना हुये।

इससे पहले दून में आयोजित जनसभा के मंच से कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल और गणेश जोशी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही मंत्रियों ने अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाई।

रैली में शामिल होने निकले कार्यकर्ता, सड़कों पर लगा जाम :

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने ट्रैफिर प्लान बनाया था, लेकिन बाइकों और कारों से हजारों कार्यकर्ता परेड मैदान जाने के लिए सुबह से हीनिकले पड़े थे। जिसकी वजह से राजपुर रोड समेत कई जगहों पर जाम लग गया।


पीएम की रैली का विरोध कर रहे
एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार :

एनएसयूआई ने पीएम मौदी के दौरे का विरोध किया है, डीएवी पीजी कॉलेज से कार्यकर्ता परेड ग्राउंड के लिए काले झंडे लेकर निकले। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी गो बैक के नारे भी लगाए। वहीं, अधिक भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।


सुबह 9 से जुटने लगी समर्थकों की भीड़ :
देहरादून के परेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह 9 बजे से ही समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। कोई मास्क पहनकर तो हाथ में झंडा लेकर रैली में पहुंचने लगा। लोग हाथों में कमल के फूल का बैनर और स्टीकर लेकर भी रैली में पहुंचे हैं। वहीं रैली में काले रंग के मास्क पहनकर आए लोगों के मास्क उतरवा दिए गए। रैली में पहुँचने का यह सिलसिला पीएम मोदी के संबोधन तक जारी रहा | भाजपा ने पीएम की रैली को भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया गया है। पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है। फिर भी परेड मैंदान में खचाखच भरी भीड़ भाजपा कहीं न कहीं विधान सभा चुनाव में वैतरणी पार करने की संजीवनी थमा गई |   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments