Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowजीवन को सवारने के लिए योग का मार्ग अपनायेः स्वामी रामदेव

जीवन को सवारने के लिए योग का मार्ग अपनायेः स्वामी रामदेव

हरिद्वार अगस्त 28 (कुल भूषण शर्मा)  पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय वेबगोष्ठी के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प स्वामी रामदेव महाराज द्वारा कपालभाति का अभ्यास कराया गया।

अपने वीडियो संदेश में उन्होंने तन मन व जीवन को सँवारने के लिए योग मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण ने इस अवसर पर देशभर से जुडे़ प्रतिभागियो का मार्गदर्शन किया। वेबगोष्ठी की अध्यक्षता वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो0 अवनीश कुमार द्वारा एवं सह-अध्यक्षता पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल जी द्वारा की गयी। अपने उद्बोधन में डॉ. अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि पातंजल योगसूत्र के मंथन से जो रत्न निकलेंगे वह मानवता के लिए लाभकारी साबित होंगे।

सत्र संचालन में वि.वि. के संकायाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो0 वी. के. कटियार, सह-संयोजक डॉ. रुद्र एवं डॉ. विपिन सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीगण, आचार्यगण एवं शोधछात्रों ने सक्रिय सहभागिता की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments