ऋषिकेश,गढ़वाल महासभा ने देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में लोक गायक धूम सिंह रावत की नई एल्बम गोँ छों जाणु का लोकार्पण किया गया।
रज्जी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित एलबम गोँ छों जाणु की धुन गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने तैयार की है। रविवार को गढ़वाल महासभा कार्यालय में एल्बम का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी एवं महामंत्री उत्तम सिंह असवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोक गायक धूम सिंह रावत ने बताया कि उनका यह नया गीत मौजूदा हालात में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखण्डियों पर आधारित है। जिसमें पहाड़ के हर एक उस पहलू का जिक्र किया गया है जो लगाव एवं भावना हर एक प्रवासी के मन में अपने गांव को लेकर रहती है। एलबम का संगीत रंजीत सिंह एवं रिधम सुभाष पांडे ने तैयार किया है। इस दौरान पूर्व मंत्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड की लोकभाषा, लोकगीतों के संरक्षण में लोकगीतों एवं लोक कलाकारों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने राज्य सरकार से अतिशीघ्र पूर्व सरकार द्वारा बनाई गई लोकभाषा एकेडमी के गठन एवं लोकभाषाओ को राज्य भाषा का दर्जा एवं मानक प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर निर्माता निर्देशक रज्जी गुसाईं, अंकित नैथानी, विकास कुकरेती, प्रमोद असवाल, मनोज नेगी उपस्तिथ रहे।
Recent Comments