Friday, November 15, 2024
HomeTrending Now29 से 7 सितम्बर तक फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन

29 से 7 सितम्बर तक फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन

हरिद्वार अगस्त 29 (कुल भूषण शर्मा) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से पेफी उत्तराखंड चैप्टर  द्वारा  उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस खेल दिवस के उपलक्ष्य में एवं फिट इंडिया मूवमेंट  के तहत 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक होने वाली पेफी फिट इंडिया फ्रीडम रन के सफल आयोजन का महत्वपूर्ण जिम्मा लिया है पेफी उत्तराखंड चैप्टर के सचिव एवं राज्य समन्वयक डॉ धर्मेंद्र बालियान ने पेफी ऐप का उद्घाटन और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जनपदों में फ्रीडम रन कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किए।

पेफी उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अजय मलिक ने सभी लोगों को देश में शारीरिक शिक्षा और खेलकूद को बढ़ाने और देश को खेल महाशक्ति बनाने की शपथ   दिलायी  और फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने हेतु कार्यक्रम समन्वयक जिनमें हरिद्वार जनपद से डॉ कपिल शास्त्री, विवेक आलोक सिंह नेगी  अमित दानी , वरुण बेलवाल, सजीत नेगी, शिव कुमार चौहान, एवं उज्जवल वालियारुड़की जनपद से डॉ आलोक पांडे, सुबोध कुमार, गजेंद्र सिंह मुद्ददसिम अली,देहरादून जनपद से पूनम रावत, राजीव गौर नई टिहरी से धनंजय मलिक उत्तरकाशी जनपद से अजय नौटियाल, हरिओम त्रिपाठी हल्द्वानी से किशन यादव पिथौरागढ़ जनपद से डॉ योगेश चंद्र जोशीउधम सिंह नगर से अमित घिल्डियालश्रीनगर गढ़वाल से डॉ मुकुल पंत पौड़ी जनपद से सतीश कंडारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments