हरिद्वार 08 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रान्तीय महामंत्री दिनेश लखेडा ने जनपद की विभिन्न ईकाईयो का भ्रमण किया तथा जनपद हरिद्वार ईकाई के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 12 सितम्बर की तिथि घोषित की विदित हो की जनपद हरिद्वार ईकाई पिछले आठ माह से भंग होने के चलते संयोजक मण्डल द्वारा जिला ईकाई के कार्यो को संचालित किया जा रहा है। प्रान्तीय नेता दिनेश लखेडा ने बताया कि जनपद हरिद्वार ईकाई के चुनाव ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज परिसर में सम्पन्न कराये जायेगंेे। इस दौरान उन्होने जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो व प्राथमिक चिकित्सालयो का दौरा क रवह कार्यरत कर्मचारियो से उनकी समस्याओ के बारे में ंजानकारी हासिल की उन्होने कहा कि आज बहादराबाद नारसन भगवानपुर इमलीखेडा झबरेडा मंगलोर क्षेत्रो का दौरा किया भ्रमण का यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा इस मौके पर उनके साथ सयुक्त मंत्री शिवनारायण सिंह राकेश भवर दीपक धवन सहित अन्य कर्मचारी ‘ाामिल रहे इस मौके पर दिनेश लखेडा ने कहा कि कर्मचरीयो के लम्बित वित्तिय लाभ व प्रोन्नति लम्बे समय से लम्बित होने के चलते कर्मचारीयो में भारी रोष है जिसके बारे में समय समय पर ‘ाासन से पत्राचार किये जाने के बाद भी कोई सकरात्मक कदम नही उठाया जा रहा है उन्होने कहा कि मजबूर होकर यदि समय रहते कर्मचारीयो को उनके देय लाभ नही मिले तो हम आन्दोलन करने को मजबूर होगें जिसकी जिम्मेदारी विभाग के आला अधिकारियो की होगी कोरोना काल के समय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निरन्तर विभाग में लोगो की सेवा करने के कार्य में लगे है फिर भी विभाग के आला अधिकारी उनके प्रति भेदभाव का रवैया अपना रहे है जो उनकी मानसिकता को स्पष्ट करता है।
Recent Comments