कोझिकोड : केंद्र ने शनिवार को कहा कि करीपुर हवाईअड्डे पर हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आज सुबह नयी दिल्ली से यहां पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण को एअर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी कि हादसा कैसे हुआ.
मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कालिकट हवाईअड्डे पर दुर्घटनास्थल का दौरा किया. एअर इंडिया और एएआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह हादसा कैसे हुआ. हादसे के विभिन्न पहलुओं को निर्धारित करने के लिए जांच जारी है.’
दुबई से 190 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों के साथ आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान हवाईपट्टी से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी खाई में जा गिरा और उसके दो हिस्से हो गए थे.
मुरलीधरण के साथ कोझिकोड के सांसद एम के राघवन, एअर इंडिया के सीएमडी और एयरलाइन्स एवं एएआई के अधिकारी मौजूद थे.
Recent Comments