हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना की खबर जिला प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, महिला के पति की कोरोना से मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला अवसाद में थी, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।मिली जानकारी के मुताबिक, मामला हल्द्वानी जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के मल्ला ब्यूरा खाम का है। पुलिस के मुताबिक, मल्ला ब्यूरा खाम काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय ललिता ने अपनी तीन पुत्रियों उर्मी 15 वर्ष, रिधिमा 11 वर्ष व आराध्या 5 वर्ष के साथ घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। सभी को देश अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी की हालत चिंता जनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि ललिता के पति की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जांच में पता चला है कि उनके पति को कोरोना था। उसका शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा हुआ है। इस घटना के बाद ललिता डिप्रेशन में आई गई। दलितों ने अपने परिवार के तीनों बच्चों समेत खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। अस्पताल प्रशासन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी करने की बात कह रहा है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है। लिहाजा महिला ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया है। source: hindi.oneindia
Recent Comments