उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात में 11.30 बजे यमुनाघाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कितनी थी अभी इसके बारे में सूचना नहीं मिल पाई.
उत्तराखंड से पहले जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. सात नवंबर को पहलगाम में भूकंप के झटके लगे थे. इसके अगले दिन 8 नवंबर की शाम भी केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आठ नवंबर को शाम करीब 7 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. , भूकंप आज शाम 6.56 बजे आया. राहत की बात यह रही कि जम्मू-कश्मीर में भूकंप से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
Recent Comments