Monday, November 25, 2024
HomeNationalमेट्रो सेवा बंद करने से दैनिक यात्री आखिर किस वजह से हुए...

मेट्रो सेवा बंद करने से दैनिक यात्री आखिर किस वजह से हुए परेशान…पढ़े खबर

नई दिल्ली। किसान रैली के चलते मेट्रो के स्टेशनों  पर भीड़भाड़ की संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सलाह पर एनसीआर के कई इलाकों में मेट्रो की सेवाएं दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दी गई है। इससे दिल्ली से सटे इलाकों- नोएडा, वैशाली, फरीदाबाद, गाजियाबाद से दिल्ली के ऑफिसों में काम करने आने वालों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो के अनुसार सुबह से दोपहर दो बजे तक अलग-अलग लाइनों पर आवाजाही नहीं होगी और दो बजे के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी। हालांकि पिंक लाइन (लाइन नंबर 7), ग्रे लाइन (लाइन नंबर नौ), एयरपोर्ट व रैपिड मेट्रो लाइन पूरी तरह से बिना किसी बाधा के चलती रहेंगी।

लाइन नंबर-1
सामान्य सेवाएं- रिठाला से दिलशाद गार्डन और मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा-
नहीं चलेगी- दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच

लाइन नंबर-2
सामान्य सेवाएं- समयपुर बादली से सुल्तानपुर और गुरू द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर
नहीं चलेगी- सुल्तानपुर से गुरू द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो नहीं चलेगी

लाइन नंबर-3/4
सामान्य सेवाएं- द्वारका सेक्टर-21 से आनंद विहार/न्यू अशोक नगर और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलैक्ट्रोनिक सिटी स्टेशन
नहीं चलेगी- आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर के बीच नहीं चलेगी

लाइन नंबर-5
सामान्य सेवाएं- कीर्ति नगर/इंद्रलोक से टीकरा कलां स्टेशन
नहीं चलेगी- टीकरी कलां से ब्रिगेडियर होशियार सिंह सेक्शन

लाइन नंबर-6
सामान्य सेवाएं- कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर और मेवला महाराजपुर से राजा नाहर सिंह सेक्शन
नहीं चलेगी- बदरपुर बॉर्डर से मेवला महाराजपुर सेक्शन पर

लाइन ब्लू लाइन पर भी इसका असर पड़ेगा

बता दें कि वैशाली से आनंद विहार तक मेट्रो सेवा नहीं चल रही है। गाजियाबाद से इस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को आनंद विहार से मेट्रो पकड़नी होगी। इसी तरह नोएडा सिटी सेंटर से न्यू अशोक नगर के बीच मेट्रो नहीं चल रही है। ग्रीन लाइन पर टिकरी कला से होशियार सिंह स्टेशन तक मेट्रो सुबह से दो बजे तक बंद है। वायलेट लाइन बदरपुर बार्डर से मेवला महराजपुर सेक्शन तक सेवा बंद हैं। मेट्रो प्रशासन के मुताबिक इन सभी जगहों पर सुबह से दोपहर दो बजे तक सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments