हरिद्वार 13 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा)
मेला चिकित्सालय स्थित अवासीय परिसर में पिछले तीन दिनों से पानी नही आने के चलते परिसर में रहने वाले परिवारो को भारी परेशानी का समाना करना पड रहा है जिससे लोगो में खासा रोष है। इस बारे में जानकारी देते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री दिनेश लखेडा ने बताया कि आज ‘शुक्रवार के चौथे दिन भी पानी नही आने से लोगों में बढते रोष के चलते परिसर में रहने वाले लोगो ने जल संस्थान के अवर अभियन्ता व अमृत गंगा योजना के ठेकेदार के विरूद्व तहरीर हरिद्वार कोतवाली में दी ।
परिसर में रहने वाले परिजनो ने तहरीर में कहा की अवर अभियन्ता व ठेकेदार की कार्यप्रणाली के चलते लोगो को पानी की सप्लाई बन्द होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ऐसे में दीपावली पर्व के चलते लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है अतः दोनो लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाये वही क्षेत्रीय पार्षद विनीत जौली का कहना है कि लोगो की समस्या के बारे में बार बार विभाग के अवर अभियन्ता व ठेकेदार को अवगत कराने के बाद भी लगातार अनसूना किये जाने के चलते लोगो में भारी रोष है
ऐसे में तत्काल कार्यवाही करते हुए अविलम्ब पानी की सप्लाई को चालू कराया जाना चाहिए जिससे की दीपावली पर्व के समय में लोगो को दिक्कत का सामना न करना पडे।।। इस सम्बन्ध मेंजब जल संस्थान के अधिकारीयो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Recent Comments