हरिद्वार अगस्त 25 (कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्राध्यापकों को डी.एस.टी. नई दिल्ली एवं यू कास्ट उत्तराखण्ड द्वारा दो प्राजेक्टों की स्वीकृति प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने हर्ष व्यक्त किया है।
रसायन विज्ञान विभाग के डा0 सुहास को डी.एस.टी. ने एक नवीन हरित हायड्रोथर्मल तकनीक ने एक नवीन हरित हायड्रोथर्मल तकनीक के द्वारा एक्टीवेटेड कार्बन बनाने के लिए लगभग चालीस लाख का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया। इस प्रोजेक्ट से जल संशोधन के लिए नवीन प्रकार के कार्बन का निर्माण किया जा सकेगा, जिससे प्रदूषित जल को शुद्ध करना सम्भव होगा। डा0 सुहास ने यूरोप के कई देशों से युवा वैज्ञानिक अध्येतावृत्ति प्रापत की और सात वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की।
कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के डा0 श्वेतांक आर्य को यू कोस्ट, उत्तराखण्ड ने इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में प्राजेक्ट की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रोजेक्ट से आगामी कुम्भ मेले में आने वाले असंख्य तीर्थयात्रियों पर आर्टीफीशल इन्टेलीजेन्सी के माध्यम से इमेज प्रोसेसिंग द्वारा भीड़ द्वारा सम्भावित दुर्घटनाओं का आंकलन करके प्रशासन को अतिशीध्र सचेत करना संभव होगा।
दोनों युवा प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट, प्रो0 एम0आर0 वर्मा, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, डा0 दीनदयाल इत्यादि ने शुभकामना दी।
Recent Comments