Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowजिलाधिकारी ने हरिगिरी आश्रम पहुंच स्वामी हरिचेतनानंद महाराज से लिया आर्शीवाद

जिलाधिकारी ने हरिगिरी आश्रम पहुंच स्वामी हरिचेतनानंद महाराज से लिया आर्शीवाद

हरिद्वार नवम्बर 05 (कुल भूषण शर्मा ) जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने  गुरूवार को हरिगिरी सन्यास आश्रम, कनखल का भ्रमण किया। तत्पश्चात वहां उपस्थित श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द   महाराज   से शिष्टाचार भेंट की तथा आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द   महाराज   एवं जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने पांच से 11 नवम्बर तक आयोजित- श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ- का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा व्यास पीठ से आचार्य महेश बहुगुणा ने मंगलाचरण का वाचन किया।

इस मौके पर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने आदि में अथक प्रयास करके जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जो कार्य किये, वे सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि ’दो गज की दूरी-बहुत जरूरी’, सावधान रहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने के लिये श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वहां उपस्थित महानुभावों एवं भक्तजनों को इस ज्ञान महायज्ञ आयोजित करने के लिये शुभकामनायें दीं। उन्होने कहा कि आज कोरोना से सारा विश्व पीड़ित है। विज्ञान की ओर से इस कोरोना से निजात दिलाने के लिये पहल तो हो ही रही है। इसके साथ ही अगर इस प्रकार के धार्मिक कार्य भी किये जाते हैं तो बहुत अच्छा होगा, इसको हमें प्रोत्साहित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जगत की अपनी अलग शक्ति होती है। उन्होंने आयोजकों को जिला प्रशासन की ओर से इस ज्ञान महायज्ञ को आयोजित करने के लिये धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य महेश बहुगुणा, आयोजन संयोजक, योगेश पाण्डेय, डाॅ0 नवीन पन्त, डाॅ0 कमलापति शास्त्री पूर्व प्रचार्य, डाॅ0 विजय पाल सिंह प्रधानाचार्य विद्यामन्दिर, राजनभाई भानु प्रकाश, भूपेन्द्र योगी, दीपक आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments