Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowरुड़की: कस्बा मंगलौर में मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फटा, 11...

रुड़की: कस्बा मंगलौर में मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फटा, 11 लोग हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में कस्बा मंगलौर में आज दोपहर को मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फट गया। जिससे11 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलौर में जैन स्तंभ स्थित मेन बाजार में बॉबी पुत्र भूषण निवासी लाल बाड़ा की मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फट गया।

हादसा दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर हुआ। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस बल और स्थानीय लोगों द्वारा रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायलों के नाम:
-फरीद पुत्र एजाज उम्र 16 वर्ष निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर वर्कर
-सचिन पाल पुत्र मदन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी मुंडेट वर्कर

-अमरीश पुत्र आत्माराम ग्राम थितकी कवायदपुर ग्राहक
-दीपचंद पुत्र नानू उम्र 23 वर्ष निवासी बाराबंकी लखनऊ
-नौशाद पुत्र अशरफ निवासी नगला कुबड़ा ग्राहक
-शहराज पत्नी नौशाद निवासी उपरोक्त ग्राहक
-मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी थितकी कवायदपुर
-पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी थितकी कवायदपुर
-अशरफ पुत्र लियाकत उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर
-शाकिब पुत्र सलीम निवासी बागोंवाली ज्वालापुर
-अक्षय पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष निवासी मुंडेट ग्राहक
-फरीद, दीपचंद पंकज, कुमार अशरफ को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments