Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : घंटाघर के नजदीक तिब्बती मार्केट में मिला शव

देहरादून : घंटाघर के नजदीक तिब्बती मार्केट में मिला शव

देहरादून, राजधानी देहरादून के तिब्बती मार्किट में एक युवक ने खुद को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डालनवाला इंस्पेक्टर मणिशंकर श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान संजय बिष्ट के रूप में हुई है। वह तिब्बती मार्केट की दुकान पर ही काम करता था। युवक ने खुद को गोली क्यों मारी और उसके पास बंदूक कहां से आई इन सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर रहे हैं पुलिस इसे हत्या और सुसाइड दोनों तरीके से देख रही है | वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली मौके पर मौजूद फॉरेंसिक की टीम के द्वारा की गई जांच भी उन्होंने जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि पुलिस घटना को एग्जामिन कर रही है जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments