Thursday, January 2, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : राज्य में आज मिले 388 कोरोना संक्रमित, पांच की...

कोरोना अपडेट : राज्य में आज मिले 388 कोरोना संक्रमित, पांच की हुई मौत, दून में मिले 121 संक्रमित

देहरादून, राज्य में कोरोना सक्रमण में थोड़ी राहत सी नजर आ रही है, पिछले तीन चार दिनों से कोरोना पाॕजीटिव मरीजों की संख्या तीन चार सौ के आसपास ही रही है, आज बुधवार को कोरोना के मामलों में फिर हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 4 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 388 लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 63585 पर पहुंच गया है। वहीं आज 270 संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि राज्य से 508 संक्रमित अन्यत्र जा चुके हैं। वहीं 58221 स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार प्रभावी संक्रमितों की संख्या 3818 और आज पांच लोगों की मौत के साथ कोरोना से मृत्यु के आंकड़े 1038 पर तथा स्वस्थ होने की दर 91.56 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
वहीं हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 14, बागेश्वर में 11, चमोली में 25, चंपावत में 3, देहरादून में 121, हरिद्वार में 40, नैनीताल में 36, पौड़ी में 37, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में 7, यूएस नगर में 40 और उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments