Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowक्रेन दुकान में जा घुसी, मची अफरा तफरी

क्रेन दुकान में जा घुसी, मची अफरा तफरी

हरिद्वार 23 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकान भट्ट स्वीटस् में रेलवे के गेट से बिना चालक के क्रेन दुकान में घुस गयी, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के स्वामी आनन्द भट्ट ने बताया की वह तथा उनका स्टाफ दुकान में बैठे थे तभी उन्होंने देखा की रेलवे के गेट से क्रेन उनकी दुकान की तरफ आ रही है तथा उसमें कोई चालक नहीं है ऐसे में स्थिति को देखते हुए वह तथा उनका स्टाफ तेजी से दुकान से बाहर की ओर भागे तभी क्रेन का अगला हिस्सा उनकी दुकान में घुसकर रूका उनके द्वारा समय रहते सजगता से कोई जनहानि नहीं हुयी । इस घटनाक्रम के चलते दुकान को भारी छति हुयी है।

इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में भारी रोष है इस बारे में व्यापारी नेता राजू मनोचा ने कहा की यह क्रेन के संचालक व रेलवे में कार्य कर रहे ठेकेदार की घोर लापरवाही है जिसके चलते यह गंभीर घटना घटी | उन्होंने कहा कि नगर का मुख्य मार्ग होने के चलते इस रोड पर बडी संख्या में लोगों व वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिससे इस घटनाक्रम के चलते जनहानि हो सकती थी | यह तो ईश्वर की कृपा रही की कोई जनहानि नहीं हुयी, उन्होंने इस घटनाक्रम के लिए दोषियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments