Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले 6,251 कोरोना संक्रमित, 85 की...

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले 6,251 कोरोना संक्रमित, 85 की हुई मौत, दून में 2307 संक्रमित मिले

देहरादून, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। अब तो मौतों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं परन्तु कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है । प्रदेश में आज भी 6,251 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि 85 मरीजों की मौत हुई है।

आज राज्य के इन जिलों
जिनमें देहरादून 2307, हरिद्वार 1163, नैनीताल 673, ऊधमसिंहनगर 827, पौड़ी गढ़वाल 253, टिहरी गढ़वाल 163, चमोली 125, उत्तरकाशी 195 रुद्रप्रयाग 150, पिथौरागढ़ 33, अल्मोड़ा 198,चंपावत 157 और बागेश्वर में107 कोरोना संक्रमित मिले |
जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,74,867 पर पहुंच गई, जबकि इनमें से 1,20,350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 48,318 हो गई है, जबकि कोरोनाकाल में अब तक 2,502 मरीजों ने जान गंवाई है। यहां रिकवरी दर 68.82 प्रतिशत है।

इन सभी के बीच प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए अनेक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगामी तीन मई तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि कार्यों में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आज से सरकारी कार्यालयों को खोल दिया गया है। जिसमें समूह ग एवं घ के कार्मिकों को 50 प्रतिशत रोटेशन के हिसाब से कार्यालय में बुलाया जाएगा। वहीं प्रवासियों के अपने गांवों के आने के सिलसिले को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है अब प्रदेश में ग्राम प्रधानों द्वारा इनकी डिटेल रोजाना तैयारी की जाएगी। पंचायतीराज निदेशक हरिश्चंद्र सेमवाल ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए समझाया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारियों एवं प्रधानों द्वारा रोजाना वापस लौटे प्रवासियों की पूरी जानकारी अपने जिलों के जिला पंचायतराज अधिकारियों को देनी होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments