Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 467 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 67706 पहुँचा

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 467 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 67706 पहुँचा

देहरादून | उत्तराखंड में 13 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 67706 आज कुल 467 नए मामले मिले , वही 61732 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1097 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 151 , हरिद्वार में 54, पौड़ी में 54 नैनीताल में 37 , चमोली में 37, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 32, उधमसिंहनगर में 29, उत्तरकाशी में 19 कोरोना के नए मामले मिले है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments