Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 466 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 71256 पहुँचा

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 466 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा 71256 पहुँचा

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अब फिर धीरे धीरे बढ़ रहा है, आज रविवार 22 नवम्बर कोरोना के 466 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 71256 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 251 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 65102 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 466 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 181 , हरिद्वार से 53 , नैनीताल जिले से 40 , उधमसिंह नगर से 23 ,पौडी से 65 , टिहरी से 14, चंपावत से 7 , पिथौरागढ़ से 38 ,अल्मोड़ा 05 ,बागेश्वर से 05 ,चमोली से 16 , रुद्रप्रयाग से 04 उत्तरकाशी से 15 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 09 कोरोना मरीजों की मौत तथा 251 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक कुल 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के वर्तमान में एक्टिव केस 4368 है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments