Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 316 और नए कोरोना मरीज,...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 316 और नए कोरोना मरीज, चार की हुई मृत्यु

देहरादून। उत्तराखंड़ में हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 316 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है और
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63197 पर पहुंच गया है, अभी तक 57951 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 3705 एक्टिव केस हैं। आज की 4 मौतों को मिलाकर अभी तक 1033 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में अभी तक 992266 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 12438 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि 12481 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा टेस्टिंग के लिए111119 सैंपल लैब में भेजे गए।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज के जिलेवार आंकड़े

देहरादून में 74, यूएसनगर – 59, पौड़ी – 43, नैनीताल – 29, हरिद्वार – 21, पिथौरागढ़ – 19, अल्मोड़ा – 19, टिहरी – 14, चमोली – 13, उत्तराकाशी – 12, रुद्रप्रयाग – 07, बागेश्वर – 03 तथा चंपावत में 3 मरीज पाये गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments