Tuesday, December 31, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज 222 कोरोना संक्रमित मिल, आंकड़ा 62550...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज 222 कोरोना संक्रमित मिल, आंकड़ा 62550 पहुँचा

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, पिछले कुछ दिनों से मिल रहे आंकड़ों से तो ऐसा ही लग रहा है | आज रविवार 1 नवम्बर को प्रदेश में कोरोना के 222 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 62550 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 57101 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।रविवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, चम्पावत में 6, देहरादून में 44, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 32, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 8 एवं उत्तरकाशी में 7 मामले शामिल है।आज रविवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 178 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments