Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में जबरदस्त संक्रमण, आज मिले 416 मामले, आंकड़ा...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में जबरदस्त संक्रमण, आज मिले 416 मामले, आंकड़ा 11302 पहुँचा

देहरादून , कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज गुरुवार 13 अगस्त को भी कोई राहत की खबर नहीं आई। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 416 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 11302 हो गयी है.उत्तराखंड में वर्तमान में 4103 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 7014 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 143 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। 12044 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या  में देहरादून में 36, अल्मोड़ा 1, बागेश्वर 9, चमोली में 0, चम्पावत में 16, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 15, पौड़ी गढ़वाल में 5, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधम सिंह नगर 32 और उत्तरकाशी में 15  नये मामले सामने आये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments