Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowरेलवे में निजीकरण के खिलाफ : रेल कर्मचारियों ने फूंका विगुल “निजीकरण...

रेलवे में निजीकरण के खिलाफ : रेल कर्मचारियों ने फूंका विगुल “निजीकरण मुर्दाबाद” ,”न्यू पेंशन स्कीम वापस लो” के लगाये नारे

हरिद्वार, भारतीय रेलवे में निजीकरण के खिलाफ नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने केन्द्र सरकार के खिलाफ विगुल फूंक दिया है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा व मंडल मंत्री राजू चौवे के आह्वान आज हरिद्वार रेलवे परिसर में शाखा मंत्री अजय तोमर व कॉमरेड दुर्गेश खन्ना के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने भारत सरकार के द्वारा रेलवे में किये जा रहे निजीकरण व वर्तमान में लागू न्यू पेंशन स्कीम के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया एवं काले झंडे लहराए व नरमु के बैनर तले सभी रेल कर्मचारियों ने “निजीकरण मुर्दाबाद” ,”न्यू पेंशन स्कीम वापस लो” के जबरदस्त नारे लगाए।
रेलवे में हो रहे निजीकरण के विरुद्ध नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय हरिद्वार में भारत सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए शाखा सचिव अजय तोमर ने कहा कि बर्तमान की ” सरकार” कर्मचारी विरोधी नीति की ओर अग्रसर है। एक एक करके सभी रेल कर्मचारियों को निजीकरण के जंगल में ठेकेदार प्रथा के हवाले किया जा रहा है।सरकार के इस मजदूर विरोधी रवैये के खुल कर विरोध होगा |

कॉमरेड दुर्गेश खन्ना ने कहा कि आम जनता को भर्मित कर हमेशा लाभ में चलने वाले BSNL,भारत पेट्रोलियम व UPCL, तथा कोल इंडिया को घाटे में दिखा कर निजीकरण कर दिया गयाऔर अब रेलवे को आधुनिकरण के नाम पर निजीकरण कर पूंजीपतियों के हवाले किया जाना मेंस यूनियन बर्दास्त नही करेगी।
शाखा अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव व गोपाल चौधरी ने कहा ,,सौगंध मुझे इस मिट्टी की-देश नही विकने दूंगा कहने वालों ने रेलवे को बेचने का बीड़ा उठा लिया है।निजी करण के नाम पर सभी विभागों को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। नरमू नेता ताराचंद शर्मा ने व श्याम सुंदर आनंद ने कहा कि ये सरकार विकास के नाम रेलवे को बेचने पर उतारू है। सभी रेलकर्मियों को एक होकर इस सरकार की मज़दूर विरोधी नीति का विरोध करना है।
इस अवसर पर सचिव अजय तोमर, अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, नरमु नेता दुर्गेश खन्ना,नितिका(CBS),ताराचंद शर्मा(CIT),रमेश पंत(CIT)बाबूलाल मीना(CIT),पुष्पा(C&W),
ममता तेजपाल (Htte)वीना (Htte),सुनील पाल(TTE),अर्चना(Htte.ऋषिकेश)परिता,अनित प्रकाश(CIT),कपूर चंद(Cit),अशोक कुमार(CIT),श्याम आनंद(CIT),डीरंगबहादुर,शिव शक्ति,शेर सिंह,अजय कपूर, आकाश (Tte),कमल कुमार(Htte),मोहित कुमार(Htte),अरुण(TTE),कांतिस्वरूप(Htte),आनंद,उमेश,भगवान,परीक्षित, सुनील अरोड़ा आदि प्रमुख रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments