हरिद्वार 19 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिन *शक्ति दिवस* के रूप में मनाया गया इस मौके पर सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालिवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने इंदिरा गाधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है। ge इंदिरा गाधी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में उन्हीं के रक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी। 1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही।
पूर्व न.पा.अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि इंदिरा गाधी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय किया जा रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामयश सिंह,कैलाश प्रधान,गुलवीर सिंह,तहसीनअंसारी पार्षद,जफर अब्बासी पार्षद,शाहनवाज कुरैशी, अजय शर्मा सभासद,प्रदीप अग्रवाल,दिनेश पुंडीर,अशोक उपाध्याय,सुनील कुमार सिंह, आशीष शर्मा,नीलम शर्मा,जगदीप असवाल,करण सिंह राणा, हरद्वारी लाल,पंडित नवीन शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,मोहन राणा,राजेंद्र श्रीवास्तव,नीलम शर्मा,सनी मल्होत्रा,त्रिपाल शर्मा, सत्यजीत,संदीप कुमार,हरेराम,आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments