Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowनशे के पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने को कांग्रेसियों ने सौंपा...

नशे के पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार 06 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा) अवैध नशे के खिलाफ  शुक्रवार को   कांग्रेसियो ने खडखड़ी चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया मायापुर ब्लाक महासचिव विशाल निषाद के नेतृत्व में खड़खड़ी चौकी प्रभारी को उत्तरी क्षेत्र में हो रहे अगर नशे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया  मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवं ब्लाक महासचिव विशाल निषाद ने कहा उत्तरी हरिद्वार में बढ़ते अवैध नशे स्मैक के कारोबार को रोकने की आवश्यकता हे अवैध नशा बेचने वालो पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए।

ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप एवं सनी मल्होत्रा ने कहा हरिद्वार शहर की गली गली मोहल्ले में अवैध शराब स्मैक व नशे धड़ल्ले से बिक रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

तरुण सैनी व् आकाश भाटी  ने कहा 14& 15 साल के बच्चे अपने घरो का सामान बेचने को मजबूर हो गए है।

बढ़ते नशे के कारोबार को अगर रोका नही गया तोह समस्त कांग्रेसी सड़को पर होंगे ।  ज्ञापन देने वालो में नितिन वेदांत उपध्याय गोविन्द निषाद शिवम् गिरी विशाल तोमर शिव कुमार राजपूत शुभम जोशी हरेराम आदि उपस्तिथ थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments